जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट,
सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव से सटे कैलाश डैम के नहर केनाल से शनिवार की सुबह पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक का पानी में उपलाता शव बरामद किया है। युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।हालांकि युवक की लाश डैम के नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने जब शौच करने नहर किनारे जा रहे थे। तभी नहर के झाड़ी से उठते बदबू के बीच ग्रामीणों की नजर पानी में उपलाता युवक की लाश पर पड़ गई।
जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला करने पर आस पास के ग्रामीणो की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना सिकंदरा थाने को दिया। सूचना पाकर सिकंदरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर युवक की लाश को डैम से बाहर निकाला। तत्पश्चात पोस्टमार्टम के लिए उसे जमुई भेज दिया। युवक की लाश देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि चार पांच दिन पूर्व उसकी हत्या कर अपराधी उसे नहर में फेंक दिया हो। सिकंदरा थानाधयक्ष जितेन्द्र देव दीपक ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस शव को बरामद कर मामले की तहकीकात में जुट गई है। मृतक युवक की लाश देखने से प्रतीत होता है कि अपराधी गला दबाकर उसकी हत्या कर उसे नहर में फेंक दिया है।