जमुई से अमित कुमार सविता
सिकन्दरा प्रखंड (जमुई) में सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर बाबा धनेश्वनाथ मंदिर महादेव सिमरिया में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी।जिले के अलावे अन्य पड़ोसी जिले के भक्त श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में तांता लगा रहा। श्रद्धालु जमुई स्थित हनुमान घाट से जलभरकर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पैदल यात्रा कर बाबा धनेश्वरनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। हर हर महादेव व बोलबम का नारा चारों ओर गुंजायमान हो रहा था।चारो तरफ शिव भक्ति रस की अविरल धारा बह रही थी।
मंदिर में श्रद्धालु के लिए व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति थी। मंदिर के चारो ओर गंदगी ही गंदगी नजर आ रही थी।मंदिर स्थित शिवगंगा को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यवस्था कितनी सुदृढ़ है।भक्त श्रद्धालु गंदे पानी में ही नहाने को मजबूर थे।इतना ही नहीं कांवरिया श्रद्धालु के लिए जहां स्वास्थ्य शिविर लगना था।वही उक्त शिविर का कोई अता पता नहीं था। ऐसे में श्रद्धालु को स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
हालांकि व्यवस्था के सम्वन्ध में मंदिर विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव,सदस्य पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह,कुमार चंद्रमोहन आदि का कहना था कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए स्वयं सेवी दस्ता का गठन कर युवाओं की टोली हर जगह मुस्तैद है। इसके साथ ही मंदिर के गर्भगृह के अलावे मंदिर के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है।ताकि श्रद्धालु को परेशानी न हो।कहा कि समिति की ओर से व्यवस्था में कमी न हो इसके लिए प्रयासरत है।