जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखण्ड (जमुई ) संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण सभागार में मंगलवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत चहक माड्यूल आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन शिक्षा विभाग जमुई के एडीपीसी रुस्तम अली,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रूपम कुमारी एवं राज्य प्रतिनिधि ने दीप जलाकर किया।
बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा एक से पांच में पढ़ने वाले बच्चों के ठहराव के साथ उसके पठन-पाठन में रुचि बनाते हुए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान प्राप्त करना है। प्रशिक्षण लेने के बाद ये प्रशिक्षित शिक्षक संकुल स्तर पर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं वर्ग एक के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।कक्षा एक से तीन के बच्चों को साक्षरता के साथ-साथ ज्ञान हो, इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यह कदम उठाया गया है।प्रशिक्षण में अलीगंज प्रखण्ड के 22 शिक्षक एवं सिकंदरा के 24 शिक्षकों के साथ कुल कुल 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
प्रशिक्षक के रूप में बीआरपी अलीगंज अरुण कुमार चौधरी,अवधेश तांती एवं अरुण के अलावा दो राज्य प्रतिनिधि शामिल हैं।यह प्रशिक्षण 26 से 30 जुलाई तक चलेगा।इस अवसर पर साधन सेवी नारायण कुमार,महेश नारायण शर्मा समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।