जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटी श्रुति श्री ने सम्बंधित परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यालय में उत्सवी माहौल देखा जा रहा है।
निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में 264 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 95 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने श्रेष्ठ सफलता हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
विद्यालय की बेटी श्रुति श्री ने 95 प्रतिशत अंक लाकर जहां जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया वहीं आदित्य राज ने 94 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने आगे कहा कि निधि कुमारी ने 93.06 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं अंकेत कुमार और सौरभ कुमार 92.02 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं ओंकार अमृत 91.04 प्रतिशत अंक लाकर पांचवें स्थान पर रहे।
निदेशक डॉ. सिन्हा ने सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के श्रेष्ठतम प्रदर्शन पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि यह विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल का परिचायक है। उन्होंने सफल बेटे और बेटियों को हृदयतल से आशीर्वाद देते हुए कहा कि ईश्वर आप सभी को उच्चतम स्थान पर बिठाएं , यह मेरी उनसे प्रार्थना है।