जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट
बिहार, जमुई – बिजली ऑफिस के पीछे खेत में चर रहे मवेशी को करंट लगने से हुई मौत ग्रामीणों ने किया सड़क जाम । मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 14 निवासी शंकर यादव का मवेसी बिजली ऑफिस के पीछे खेत में चर रहा था। तभी वहां लगे बिजीली के पोल के पास चर रहे मवेशी कारनेट कि चपेट मे आ गया। और मवेसि की मौत हो गई और वार्ड नंबर 14 के ग्रामीणों ने जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग को कुछ देरी के लिए जाम कर दिया। और बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर बवाल काटा