जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट
बिहार, जिला–जहानाबाद : पुलिस कप्तान दीपक रंजन के निर्देशानुसार पाली थानाध्यक्ष बलबीर सिंह का शराब के धन्धेबाज़ और नशेड़ियों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चले विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न गांव से एक शराब तस्कर को 10 लीटर देसी शराब के साथ और 4 शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बलबीर सिंह ने बताया के सुदामा मांझी अमरपुर पाली निवासी को 10 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया है |
वंही उसरी से जल्लू मांझी, पवन दास, रूपन मांझी नारामा से राजू कुमार को शराब सेवन के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी का काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराकर न्यायालय भेजा जा रहा है