जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई : शनिवार को जमुई जिला के विभिन्न प्रखंडों में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण देने के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता रहने वाले लोगों को शिविर में चिन्हांकन किए जाने के साथ उन्हें कृत्रिम अंग और उपकरण के लिए नामित किया जा रहा है। शिविर के आयोजन से दिव्यांगजनों में हर्ष व्याप्त है।
डीएम श्री सिंह इस दरम्यान जमुई सदर प्रखंड पहुंचे और वहां संचालित शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर कहा कि दिव्यांगजनों को हर संभव सहयोग करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जमुई सदर प्रखंड में बरहट , खैरा और जमुई सदर प्रखंड के दिव्यांगजनों को सूचीबद्ध किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही तिथि तय कर इन्हें कृत्रिम अंग और उपकरण मुहैया कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने जिले के अन्य प्रखंड मुख्यालयों में भी इसी प्रकार का शिविर आयोजित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों की मदद के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने शिविर के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बीडीओ श्रीनिवास की तारीफ की।

