जमुई : भवन निर्माण मंत्री जमुई आएंगे 08 जून 2022 को
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी दो दिवसीय दौरे पर 08 जून को जमुई आएंगे।
जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि भवन निर्माण मंत्री श्री चौधरी 08 जून को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में भाग लेंगे। वे बैठक के उपरांत स्थानीय सरकारी अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन यानी 09 जून को श्री चौधरी चकाई जाएंगे औऱ प्रखंड अंतर्गत आयोजित विकास शिविर का उद्घाटन करेंगे। वे इसी दिन पटना वापस लौट जाएंगे। जिलाध्यक्ष ई. शरण ने एनडीए समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित तिथि को नामित स्थान पर पहुंचें और भवन निर्माण मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करें। उन्होंने उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यथोचित प्रयास किए जाने की बात कही।
उधर प्रशासनिक स्तर पर भी भवन निर्माण मंत्री के कार्यक्रम को लेकर वांछित तैयारी की जा रही है। जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक के लिए संचिकाओं का संधारण किया जा रहा है तथा जरूरी आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। चकाई प्रखंड में आयोजित विकास शिविर के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित किया जा रहा है।