अमित कु सविता की रिपोर्ट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से सीएम नीतीश कुमार नहीं करेंगे मुलाकात, यह है वजह
आज से राजधानी पटना में भाजपा के सभी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हो रही है। इस बैठक में शुरुआत करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना पहुंच गये है। वहीं कल समापन समारोह में शामिल होने के लिए केन्दीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचेंगे।
इनके बिहार प्रवास के दौरान इन दोनों नेताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात नहीं होगी। दोनों नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात नहीं होने के संबंध में जब डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार हैं। वो कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं। ऐसे में उनका किसी से मिलना कैसे संभव है। तारकिशोर ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार सही से चल रही है। गठबंधन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को कोरोना हो गया है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर रखा है। ऐसे में उनकी अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाक़ात संभव नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। अगर वे स्वस्थ हो जाते हैं तो जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलने में कोई दिक्कत नहीं है।