पी. एम. नरेंद्र मोदी को दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने दो पेज का लिखा एक पत्र। ट्वीट कर अरविन्द केजरीवाल ने कही, एक साथ पूरे 10 लाख स्कूलों का निर्माण करने की बात। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो पेज का एक पत्र नरेन्द्र मोदी को लिखा और केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश भर के 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने की बात कही। आइए जानते है अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में और कौन कौन सी बातो का जिक्र किया।
सबसे पहले तो अरविंद केजरीवाल ने यहां कहा कि उन्हें इस स्कूल अपग्रेड करने की योजना अच्छी लगी और नरेंद्र मोदी को सारे देश के स्कूलों को अपग्रेड और अत्यधिक आधुनिक बनाना की सलाह दी, फिर अरविंद केजरीवाल ने दूसरा पॉलिटिकल एंगल के थ्रू निशाना साधा और उसमें यह कहा कि पूरे देश में 10 लाख सरकारी स्कूल है जिनमें 80% स्कूलों की हालत कबाड़ खाने की जैसे बताई और उसमें देश के लगभग 27 करोड़ स्टुडेंट में से 18 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने जाते है जो बिना सुविधा के अभाव के कारण ठीक से पढ़ नहीं पाते केजरीवाल कहते हैं इतनी सारी प्रॉब्लम से ही देश तरक्की नहीं कर पा रहा है।
1947 से हम कौन सी गलती दोहराते हुए आए है, अरविंद केजरीवाल ने क्यों कहा ऐसा?
अरविंद केजरीवाल ने तीसरा पहलू 1947 के देश की आजादी से जोड़ दिया उनका कहना है कि जब से देश आजाद हुआ, उसी वक्त से भारत सरकार को हर गांव गांव में स्कूलों का निर्माण करना चाहिए था क्योंकि बिना स्कूलों के शिक्षा प्राप्त नहीं होती और बिना शिक्षा के देश तरक्की नहीं कर सकता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दुखी होकर कहते हैं की अगले 75 साल भी देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाएगी और शायद आगे भी ऐसा ही होगा और केंद्र सरकार को अपना वक्त बर्बाद न करने की सलाह दे डाली।
भारत देश अन्य देशों के मुकाबले 100 साल पीछे हो जाएगा? अरविंद केजरीवाल क्यों सोचते हैं ऐसा? आइए जानते हैं आगे।
अरविंद केजरीवाल कभी भी नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से पीछे नहीं हटते और इस चौथे पहलू में ऐसा भी कह दिया कि देश में 10 लाख स्कूलो में से 14,500 स्कूल का ही अपग्रेड होना है अगर ऐसा ही रहा तो देश 100 साल पीछे हो जाएगा और कोई कुछ नहीं कर पाएगा। इसी बात को सोचकर अरविंद केजरीवाल बड़े चिंतित हुए।
अरविंद केजरीवाल का पांचवा और अहम मुद्दा जो आपको जरूर जानना चाहिए!
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर 130 करोड़ देशवासी अब रुक गए तो देश की तरक्की रुक जाएगी और देश को शक्तिशाली देश बनने में फिर से काफी समय लग जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अरविंद केजरीवाल ने आग्रह करते हुए कहा कि 14,500 स्कूलों की वजाय सारे देश के सभी स्कूलों को तत्काल नव निर्माण करने की योजना बनाएं और इसमें सारे राज्य सरकार को साथ लेकर यह काम अगले 5 साल में पूरा किया जाए, जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सारे सरकारी स्कूलों को शानदार मॉडर्न तरीके से वो भी कम पैसे में बनाया और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपना पूरा सहयोग देने की भी बात कही।