Close Menu
ETV Hindu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    ETV Hindu
    • Home
    • Biography
    • Information
    • Fashion
    • Health
    • Lifestyle
    • Automotive
    • Celebrity
    ETV Hindu
    Home » अमोघ लीला प्रभु जी का जीवन परिचय | Amogh Lila Prabhu Biography in Hindi
    Amogh Lila Prabhu
    Amogh Lila Prabhu

    अमोघ लीला प्रभु जी का जीवन परिचय | Amogh Lila Prabhu Biography in Hindi

    0
    By Nikk on June 20, 2022 Biography, Motivational Speaker

    Quick info about Amogh Lila Prabhu

    * नाम ( Real Name) – आशीष अरोरा

    * प्रचलित नाम – अमोघ लीला प्रभु

    * उम्र (Age) – 42 साल

    * जन्मदिन ( Birthday) – 19 जुलाई

    * लंबाई ( Height)-  5 फीट 10 इंच

    * पेशा –  मोटिवेशनल स्पीकर, आध्यात्मिक नेता

    * व्यावाहिक जानकारी – अविवाहित

    * उच्चतम शैक्षणिक योग्यता – सॉफ्टवेयर इंजीनियर

    * आय एवं कुल संपत्ति – लगभग 2 लाख रुपए प्रतिमाह

    Table of Contents

    • अमोघ लीला प्रभु कौन हैं? ( Who is Amogh Lila Prabhu)
    • अमोघ लीला प्रभु जी का जीवन परिचय ( Amogh Prabhu Biography in Hindi)
    • अमोघ लीला प्रभु जी की विकि/बायो/निजी जानकारी ( Amogh Lila Prabhu Wiki/Bio/Info)
    • अमोघ लीला प्रभु का प्रारंभिक जीवन ( Early life of Amogh Prabhu)
    • अमोघ लीला प्रभु की शैक्षणिक योग्यता (Amogh Lila Prabhu Education qualification)
    • अमोघ लीला प्रभु के करियर और सफलता की कहानी ( Career and success story)
    • अमोघ लीला प्रभु जी का शारीरिक मापदंड ( Amogh Lila Prabhu physical measurement)
    • अमोघ लीला प्रभु जी के परिवार की जानकारी ( Family information of Amogh Lila Prabhu)
    • अमोघ लीला प्रभु जी यूट्यूब यात्रा ( YouTube journey)
    • अमोघ लीला प्रभु जी की आय एवं संपत्ति ( Amogh Lila Prabhu income and net worth)
    • अमोघ लीला प्रभु के इंस्टाग्राम का विवरण ( Instagram analysis of Amogh Lila Prabhu)
    • अमोघ लीला प्रभु जी का संपर्क साधन ( Amogh Lila Prabhu contact details)
    • अमोघ लीला प्रभु जी के घर का पता एवं निवास स्थान ( Amogh Lila Prabhu hometown and residential address)
    • रोचक तथ्य ( Interesting Facts)
    • सवाल, जवाब ( QNA)

    अमोघ लीला प्रभु कौन हैं? ( Who is Amogh Lila Prabhu)

    अपनी अमृतमय वाणी और ऊर्जावान शब्दों से हमारी युवा पीढ़ी को कामयाबी की दिशा में ले जाने वाले माननीय श्री अमोघ लीला प्रभु जी एक आध्यात्मिक संत हैं ।

    श्री अमोघ लीला प्रभु जी ये जानते हैं कि आज के जमाने में लोग आधुनिक जगत में जी रहे हैं जो आसानी से किसी बात पर जोर नहीं डालते, इसीलिए इनके द्वारा दिया गया धार्मिक ज्ञान भी वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर होता है। और विज्ञान को ध्यान में रखते हुए स्पीच देते है।

    गुरु जी  द्वारका के मंदिर “ISKCON Temple” के उपाध्यक्ष हैं।

    “Vice President of ISKCON Temple Dwarka” ये एक जरिया बना जिससे वो लोगों से जुड़ सके और जो लोग मोह माया को अपनाकर अपना जीवन अशांत बना लेते हैं, उन्हें सही दिशा में ले जाया सके ताकि आने वाली पीढ़ी इन फालतू कारकों से दूर रहे और आनंदमय जीवन जी सकें।

    अमोघ लीला प्रभु जी का जीवन परिचय ( Amogh Prabhu Biography in Hindi)

    हमने अमोघ लीला प्रभु जी का जन्म का नाम अर्थात वास्तविक नाम आशीष अरोरा है। इनका जन्म जुलाई सन् 1990 में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। इनका जन्म जिस अरोरा परिवार में हुआ वो सामान्यतः पंजाबी अरोरा परिवार है अर्थात अमोघ लीला प्रभु जी के परिवार की मूल उत्पत्ति पंजाब है।

    जन्म के लगभग 5 वर्ष बाद अमोघ लीला प्रभु जी भक्ति और आध्यात्मिक की ओर आकर्षित हुए।

    लेकिन इन्होंने पूर्ण रूप से धार्मिक प्रचार एवं प्रसिद्धि तब लेनी चही जब ये अपने विद्यालय की पढ़ाई कर रहे थे और उस समय इन्होंने अपनी किताब में श्लोक पढ़ा जिसमें “मन” की प्रवत्ति के बारे में बताया गया था। इसमें जिस तरह मन के बारे में बताया गया था, ठीक उसी तरह इनका भी मन था, तब इन्हें लगा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि मेरे मन के बारे में ये श्लोक शत प्रतिशत जनता है। और इसी जिज्ञासा के कारण इन्होंने भक्तिकाल को ध्यान में रखना शुरू किया और आध्यात्मिक कि ओर बड़े।

    इनकी शिक्षा किसी निश्चित स्थान पर नहीं हो सकी क्योंकि इनके पिता रॉ एजेंट थे जिसके कारण विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरण होने से अमोघ लीला प्रभु जी को भी स्थान बदलना पढ़ता था और इनकी शिक्षा भी इसी के अनुसार चलती रही। इसी बीच ये हमारे देश के प्राचीनतम ग्रन्थ का अध्यन भी करते रहे।

     तभी से लेकर आज तक इन्होंने कई शोध किए जिसमें इन्होंने सबूतों और विज्ञान के तथ्यों को भक्ति और महाग्रंथों से जोड़ा। और वर्तमान में पूरी दुनिया में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं।

    अमोघ लीला प्रभु जी की विकि/बायो/निजी जानकारी ( Amogh Lila Prabhu Wiki/Bio/Info)

    वास्तविक नाम (Real Name)श्री आशीष अरोरा ( Ashish Arora)
    अन्य नामश्री अमोघ लीला प्रभु ( shree Amogh Lila Prabhu)
    निक नेम अथवा उपनाम ( Nick Name)महायोगी जी
    जाति (Cast)अरोरा
    जाति का वर्ग/कुल व गौत्रसामान्य पंजाबी जाति
    धर्महिन्दू
    नागरिकता ( Nationality)भारतीय
    राशि कर्क
    उम्र ( Age)42 साल
    पेशा ( Profession)मोटिवेशनल स्पीकर, आध्यात्मिक गुरु, सामाजिक कार्यकर्ता
    पारिवारिक आजीविका व व्यवसायरॉ एजेंट
    जन्म तिथि ( Date of Birth)19 जुलाई सन् 1980
    जन्म स्थान ( Birth Place)लखनऊ
    राज्यउत्तर प्रदेश
    लोकप्रियता का कारणद्वारका मंदिर के उपाध्यक्ष एवं कृष्ण लीला वाचन
    भाषाएंहिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत तथा अन्य
    वर्तमान में निवास स्थानदिल्ली में
    कार्यकालसन् 2005-6 से वर्तमान

    अमोघ लीला प्रभु का प्रारंभिक जीवन ( Early life of Amogh Prabhu)

    अमोघ लीला प्रभु उर्फ श्री आशीष अरोरा जी के जन्म उपरांत इनके पिता ने संतो को आमंत्रित किया उस दौरान आशीष अरोरा जी की जन्म कुंडली बनवाई गई जिसमें गुरुओं का कहना था कि ये पिछले जन्मों से भक्तिकाल के विशेष व्यक्ति रहे हैं और इस जन्म में भी ये आध्यात्मिक मार्ग को जरूर अपनाएंगे।

    इसके बाद जैसे जैसे अमोघ जी बड़े हुए वैसे ही इनकी रुचि सच में आध्यात्मिक की ओर बढ़ने लगी। इनके पिता एक रॉ ऑफिसर थे जोकि काम में काफी व्यस्त व्यक्ति माने जाते थे। इनके पिता जी ने अपने बेटे आशीष अरोरा को अच्छी शिक्षा देने का हर संभव प्रयास किया और उत्तम शिक्षा दी। इनका स्थानांतरण होता रहा और इनके लिए अच्छे स्कूल को हमेशा चुना गया।

    अमोघ जी ने इस दौरान काफी मेहनत की तथा शिक्षा में अव्वल रहे, इसके अलावा ये और भी हुनर सीखने में लगे रहते थे लेकिन वो भी आध्यात्मिक तथा भगवान की पूजा अर्चना के साथ!

    और भगवान की आस्था में लीन हो गए एक समय ऐसा आया जब श्री अमोघ लीला प्रभु जी भगवान श्री कृष्ण जी की तलाश में घर से निकाल गए।

    क्योंकि स्वामी अमोघ जी भागवत गीता को भली भांति जान चुके थे और अपने जीवन में शांति चाहते थे इसी के चलते इन्होंने भगवान को खोजना शुरू कर दिया और घर से दूर निकल गए क्योंकि उस समय इन्हें गीता का ज्ञान था लेकिन बाल अवस्था में होने के कारण इस दुनिया के गलत कार्यों से परिचित नहीं थे और मासूम थे। भगवान को खोजना एक चाहत थी क्योंकि उन्ही के बारे में सोचते रहते थे।

    हालांकि इन्होंने अपने स्कूली जीवन में काफी कुछ सीखा और कई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया , अमोघ जी पढ़ाई में तो बेहतर छात्र थे ही,साथ में अन्य प्रतियोगी में भी अच्छा प्रदर्शन करते थे। इन्हें खेल कूद में भी रुचि थी और उनका हुनर भी रखते थे।

    जैसे – क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, डांस, चित्रकला, गायन, फुटबाल, आदि।

    और इन सब के बावजूद वो पढ़ाई में हमेशा प्रथम श्रेणी में आते रहे!

    यही बात थी कि वो सोचते थे कि भगवान ने उन्हें काफी कुछ दिया, इतना तीव्र दिमाग और शक्ति दी लेकिन हमने भगवान को कुछ नहीं दिया, इसीलिए हमें भी भगवान को कुछ जरूर देना चाहिए और इसी बात को लेकर वो घर से निकलकर भगवान को खोजने लगे थे।

    वो कई मंदिर और धार्मिक स्थलों पर गए ताकि भगवान का पता मिल सके, इसी बीच ये संतो,पंडितों से भी भगवान का पता तक पूछ लेते थे !

    अमोघ लीला प्रभु की शैक्षणिक योग्यता (Amogh Lila Prabhu Education qualification)

    लखनऊ से अमोघ प्रभु जी की शिक्षा शुरू हुई तथा बाद में इन्हें अलग अलग स्थानों पर स्कूली शिक्षा को पूरा करना पड़ेगा। सन् 2000 में इनके स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सन् 2001 में इन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर में स्नातक करने हेतु एडमिशन लिया जोकि वर्ष 2004 तक पूरा हो गया।

     ग्रेजुएशन में इन्हें 89 प्रतिशत अंकों के साथ उपाधि प्राप्त हुई और अच्छे अंक आने के कारण उनके विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डिग्री करने हेतु बिना टेस्ट लिए एडमिशन लेने की बात कही लेकिन उन्होंने मास्टर डिग्री नहीं की।

    बाद में इसी साल यानी सन् 2004 में ही इन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिली जो लगभग 6 वर्षों तक की और सन् 2010 में इस नौकरी को छोड़ दिया। और ब्रम्हचारी बनने के लिए द्वारका चले गए।

    अमोघ लीला प्रभु जी की शुरुआती शिक्षालखनऊ उत्तर प्रदेश से
    माध्यमिक शिक्षादिल्ली से
    हाई स्कूल की शिक्षादिल्ली से
    स्कूल का नामअज्ञात
    स्कूल समाप्ति तिथिसन् 2000
    स्नातक शिक्षासॉफ्टवेयर इंजीनियर में
    स्नातक के विषयSoftware technology
    स्नातक शिक्षा समापन तिथिसन् 2004
    कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय का नामअज्ञात
    मास्टर डिग्रीनहीं
    डॉक्टरेट उपाधिनहीं
    अन्य उपाधिवक्ता,लेखक
    स्वर्ण पदक प्राप्त उपाधि का नामअज्ञात

    अमोघ लीला प्रभु के करियर और सफलता की कहानी ( Career and success story)

    अमोघ लीला प्रभु जी ने अपने कैरियर की शुरुआत एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर की थी। जिसमें इन्होंने लगभग 6 साल काम किया। और इसके बाद इनका जीवन पूरी तरह से आध्यात्मिकता की ओर चले गए।

    अमोघ लीला प्रभु जी सन् 2010 में द्वारका आए और यहां वी लगभग 3 सालों तक ब्रम्हचारी बनकर रहे। और उसके बाद वो घर छोड़कर ISKCON Temple में रहने लगे और आज भी यहीं से भगवान की भक्ति के साथ साथ समाज सेवा में भी लगे हुए हैं।

    अमोघ लीला प्रभु जी का शारीरिक मापदंड ( Amogh Lila Prabhu physical measurement)

    अमोघ लीला प्रभु जी की शारीरिक लंबाई5 फीट 10 इंच
    रंग रूपगेंहुआ रंग से गोरा रंग
    बॉडी वजन70 किलोग्राम
    आंखो का रंगकाला
    बालों का रंगनहीं
    बालों की शैलीबाल हीन
    सीना, बाइसेप्स, आदिअज्ञात
    जन्म चिन्ह अथवा टैटूअज्ञात
    जूते का माप8 IND
    पहनावासाधारण कुर्ता

    अमोघ लीला प्रभु जी के परिवार की जानकारी ( Family information of Amogh Lila Prabhu)

    पिता का नाम ( Father’s Name)पूर्व रॉ अधिकारी ( नाम अज्ञात है)
    माता का नाम ( Mother’s Name)श्री मति अरोरा जी
    भाई का नामनहीं
    बहन का नाम2 बहने
    प्रेमी का नामनहीं
    पत्नी का नाम ( Wife Name)नहीं
    बच्चेनहीं
    दोस्त ( Friend Name)श्री भूषण जी
    अमोघ लीला प्रभु जी के गुरु का नामगोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज

    अमोघ लीला प्रभु जी यूट्यूब यात्रा ( YouTube journey)

    अमोघ लीला प्रभु जी ने यूटयूब चैनल लोगों तक जुड़ने के माध्यम से शुरू किया था जो 16 अगस्त सन् 2016 को “My Ashraya” नाम से खोला गया।

    इस चैनल पर चैनल शुरू होने के लगभग एक महीने बाद 21 दिसंबर सन् 2016 को गुरुजी द्वारा पहला वीडियो अपलोड किया गया जिसमें अमोघ लीला प्रभु जी दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर रहे थे।

    यह वीडियो “Thrill in south India” नामक टाइटल से अपलोड किया गया था।

    अमोघ लीला प्रभु जी के इस चैनल पर अबतक लगभग एक हजार से भी अधिक वीडियो को अपलोड किया जा चुका है। जिसके कुल व्यूज 14 करोड़ से भी अधिक है।

    अमोघ लीला प्रभु जी की आय एवं संपत्ति ( Amogh Lila Prabhu income and net worth)

    आय/इनकम ( प्रतिमाह में )लगभग 2 लाख रुपए
    कुल उपलब्ध संपत्ति की जानकारीअज्ञात

    अमोघ लीला प्रभु के इंस्टाग्राम का विवरण ( Instagram analysis of Amogh Lila Prabhu)

    इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम@amoghlila_prabhu
    इंस्टाग्राम आईडी लिंकhttps://www.instagram.com/amoghlila_prabhu/?hl=en
    जुड़ने की तिथिअज्ञात
    भेजी गईं पोस्टें72 पोस्टें
    फॉलोवर्स की संख्या22 हजार से अधिक
    फॉलोइंग की संख्या27 फॉलोइंग
    टैगMotivational speaker
    खाता सत्यापन जानकारीइंस्टाग्राम खाते का अभी सत्यापन नहीं किया गया
    खाता मैनेजरटीम द्वारका इस्कॉन मंदिर

    अमोघ लीला प्रभु जी का संपर्क साधन ( Amogh Lila Prabhu contact details)

    *मोबाइल नंबर ( Amogh Lila Prabhu mobile Number) – +91808509××××

    *वॉट्सएप नंबर ( whatsapp number)- +91808509××××

    *ट्विटर अकाउंट – https://mobile.twitter.com/lilaamogh?lang=en

    *फेसबुक अकाउंट – https://m.facebook.com/103629335147547/

    *यूट्यूब अकाउंट – https://youtube.com/c/myashraya

    *इंस्टाग्राम अकाउंट- https://www.instagram.com/amoghlila_prabhu/?hl=en

    *ऑफिशियल वेबसाइट – अज्ञात

    अमोघ लीला प्रभु जी के घर का पता एवं निवास स्थान ( Amogh Lila Prabhu hometown and residential address)

    *अमोघ लीला प्रभु जी का निवास स्थान ( Amogh Lila Prabhu hometown and Residence address) –

    • प्लॉट नंबर 4 सेक्टर 13, रेडिसन ब्लू होटल के पास द्वारका, दिल्ली
    • पिनकोड – 110075 ( भारत/India)

    रोचक तथ्य ( Interesting Facts)

    • इन्हें हरे कृष्णा संबोधन के लिए जाना जाता है।
    • अमोघ लीला प्रभु जी motivational speaker भी हैं।
    • अमोघ जी अपने माता पिता के इकलौते पुत्र हैं।
    • इनकी दो बड़ी बहने हैं।
    • अमोघ जी को शुष्मा स्वराज और नरेंद्र मोदी बेहद पसंद है।
    • जब ये 17 वर्ष के थे तब इन्होंने घर से निकलकर भगवान को खोजना शुरू कर दिया था।
    • इन्होंने घर छोड़ते समय अपने माता पिता के लिए पत्र लिखकर छोड़ा था।
    • स्कूल के समय ये अपने दोस्तों के साथ अक्सर आध्यात्मिक बातों का जिक्र करते थे।
    • दूसरों की बुराई करने पर उन्हें टोकते थे।

    सवाल, जवाब ( QNA)

    Q. अमोघ लीला प्रभु जी कौन है?

    Ans. आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर

    Q. अमोघ लीला प्रभु जी का असली नाम क्या है?

    Ans. श्री आशीष अरोरा

    Q. अमोघ लीला प्रभु जी की उम्र कितनी है?

    Ans.42 साल

    Q. अमोघ प्रभु का जन्म कब और कहां हुआ था?

    Ans. सन् 1990 लखनऊ में

    Q. क्या अमोघ जी के पिता एक रॉ एजेंट थे?

    Ans. हां

    Q. क्या अमोघ जी ने बचपन में ही घर छोड़ दिया था?

    Ans. हां

    Q. अमोघ लीला प्रभु जी ने किस क्षेत्र में स्नातक किया?

    Ans. सॉफ्टवेयर इंजीनियर

    Q. क्या अमोघ लीला प्रभु जी शादीशुदा है?

    Ans. नहीं

    Q. अमोघ लीला प्रभु जी वर्तमान में कहां रहते हैं?

    Ans. दिल्ली में

    DISCLAIMER: अमोघ लीला प्रभु जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

    Nikk
    • Website

    Recent Posts

    Electricians Putney Emergency: Your Go-To Putney Electrician for Urgent Electrical Needs

    September 7, 2024

    Can Face Packs Help Reduce Dark Spots and Hyperpigmentation?

    June 29, 2024

    Mastering Inbound Email Templates: Boost Your Reply Rates with Reply.io

    May 12, 2024

    Seamless Teamwork: Enhancing Collaboration with Project Collaboration Tools by Devzet

    March 10, 2024

    Integrating Reply.io’s chatbot with other AI technologies

    March 8, 2024

    Ideas to Plan Your Wedding at Chamara Vajra in Bangalore

    March 2, 2024
    Categories
    • App
    • Automotive
    • Beauty Tips
    • Biography
    • Actress
    • Dancer
    • Magician
    • Singers
    • Youtuber
    • Bollywood
    • Celebrity
    • Cricket
    • Digital Marketing
    • Education
    • Entertainment
    • Fashion
    • Finance
    • Fitness
    • Food
    • Forex
    • Games
    • Health
    • Home Improvement
    • Information
    • Instagram
    • Jobs
    • Lawyer
    • Lifestyle
    • News
    • Online Games
    • Pet
    • Photography
    • Politics
    • Real Estate
    • Social Media
    • Sports
    • Tech
    • Technology
    • Travel
    • Website
    About
    About

    Etvhindu Breaking News Alerts on Politics, Business, Technology, Health, Entertainment, and More, We Cover Stories From Every Corner of the World, Connecting You to Events, Cultures, and Perspectives From Diverse Communities.

    Pages
    • About us
    • Contact us
    • Disclaimer
    • Etvhindu
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions
    New Release

    Reasons Why You Should Never Miss Applying Sunscreen During Summer Weather

    April 25, 2025

    A Closer Look at Game Paybacks in Online 

    October 11, 2024
    Etvhindu.net © 2025, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.