जहानाबाद : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल विद्यार्थी परिषद जहानाबाद इकाई के द्वारा स्वंत्रता दिवस के पहले पहले 1.5 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे तकरीबन 15000 लोगो ने तिरंगा को अपने हाथों से थाम कर अपनी एकता और अखंडता का परिचय दिया ।
इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत जिले के स्पोर्ट कॉम्पेक्स से सुबह 9 बजे संगठन के वरिष्ठ सदस्यों एवं विद्यार्थियों के उपस्तिथि में की गई जो शहर के उंटा मोड़ से होते हुए गांधी मैदान तक पहुंची ।
यात्रा में रथ पर सवार भारत माता की झांकी ने आते जाते सभी लोगो को रुक कर इस अद्भुत दृश्य को अपने कैमरा में कैद करने पर मजबूर कर दिया । “हम जियेगें और मरेंगे” जैसे देशभक्ति गीतों पर हर कोई झूमते नजर आए । बता दे इस तिरंगे यात्रा के दौरान शहर के सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और राष्ट्रधुनो पर नाचते गाते सम्मिलत हुए ।
ज्ञात हो अखिल भारतीय परिषद शुरू से ही इस तरह का आयोजन करते आया है जिससे समाज मे एकता और अखंडता की लौ जल सके । आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिली जब बच्चे हो नौजवान हो या बूढ़े हो हर कोई इस यात्रा में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराने की होड़ सी मच गई ।
भारत माता की जय वीर भगत सिंह अमर रहें महात्मा गांधी अमर रहें जैसे नारो ने तो लोगो में जोश ही भर दिया नतीजा मौजूद लोगों ने न गर्मी को महसूस न किया न प्यास को हालांकि संघठन के द्वारा पेजयल की पूर्ण व्यवस्था की गयी थी
और साथ ही साथ दर्जनों कार्यकर्ताओ के द्वारा मोटर साइकिल से इस यात्रा पर नजर रखी गयी जिससे आने जाने वाले आम जनो को कोई परेशानी न हो
यात्रा की समाप्ति गांधी मैदान में वंदे मातरम गा कर किया गया । मुख्य रूप से श्री धिरज कुमार प्रांत संगठन मंत्री ने सभा को सम्बोधित करते कहा की भारत 75 वीं अमृत महोत्सव के सम्मापन के उपलक्ष्य मे जहानाबाद नगर इकाई द्वारा यह ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूँ। विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही”राष्ट्र की जय चेतना ” कार्य से अपने कार्यकर्ता मे मातृभूमि के प्रति मातृवंदन के संस्कार से सुस्जित कर उत्साह वर्धन करती है। और ज्ञान शील एकता के मुलमंत्र के राष्टधर्म/ शिक्षा/संस्कृति पर जब भी राष्ट्र विरोधी ताकतो द्वारा कुटराघात किया है।
तो यह कार्यकर्ता अमर शहिद क्रांतिकारि राजगुरु भगत सिंह चन्द्रशेखर को साक्षी मान रक्त के चंदन ललाट लगाकर अंग्रीम पंक्ति मे खड़ा नजर आता है। शिक्षा मे सुधार के लिए आंदोलन हो या आंध्रा प्रदेश वि० वि० मे वामपंथी नक्सल मुक्त अभियान मे कूर्बानी देकर मुक्त कराना रहा हो यह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने किया है।
जब देश मे कारगील का युद्ध लड़ रहा था। देश के सैनिको के रक्त की जरूरत पड़ी भारत के प्रधान मंत्री के आह्वान पर वर्ल्ड बैंक कम पड़ा कार्यकर्ता के उत्साह मेरा रक्त भी देश को काम आ जाये यह उत्साह मे पंक्तिवध खड़ा रहा ।
धिरज कुमार ने वर्तमान समय मे राष्ट्र विरोधी भारत मे निकल रहे आस्तिन के सर्पों पर कहा देश कल भी विना खड्ग विना ढाल के नही हुआ था। हम विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता उधम सिंह/ खूदिराम बोस के उपासक है। हम आधे अधूरा ज्ञान वर्धन नही किये है। हमे शास्त्र ने सिखाया है।
“अहिंसा परमो धर्मः धर्म हिंसा तथैव च: हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम चक्रधारी सूर्दशन के पुजारी है। हमारा कार्यकर्ता शालीनता मे ज्ञान शील एकता का पुजक है। तो भारत मां के लिए गाण्डीव भी चलाना जानता है।
कार्यक्रम को धन्यवाद ज्ञापन विक्रम कुमार ने किया
जिला संयोजक गोपाल शर्मा के नेतृत्व मे कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया । कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरजीत कुमार ,नारायण जी ,अभिषेक कुमार , कार्यक्रम प्रमुख रजनीश कुमार दत्त ,रविश कुमार मिश्रा मनीष कुमार,नगर सह मंत्री शिवम कुमार ,विष्णु शंकर ,राहुल नारयण ,अभिजीत पाठक ,आनंद कुमार,शुभम कुमार ,विक्की कुमार ,अमन कुमार ,गोविंद कुमार ,धुर्व कुमार ,पिंकू कुमार ,सुमन कुमार ,अजय कुमार ,उत्तम कुमार ,चुनु कुमार, कौशल कुमार , राजू सिंह एवं गौरव कुमार इत्यादी—-