जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकन्दरा प्रखंड में रविवार को महेश्वर पासवान के आवास पर अखण्ड सिकन्दरा विकास परिषद की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष महेश्वर पासवान ने की। इसमें अपनी-अपनी बात रखते हुए वक्ताओं ने इस परिषद् के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव और किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की। कहा कि अखण्ड सिकन्दरा विकास परिषद के गठन और इसे आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले राजेन्द्र प्रसाद सिंह के दुनिया से विदा हो जाने के बाद एक खालीपन आ गया है।
उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।कोरोना काल के बाद विकास परिषद की यह पहली बैठक थी। इसकी उपलब्धियों और आगे की कार्य योजना पर भी विचार विमर्श किया गया।बैठक के पूर्व संयोजक राजेन्द्र प्रसाद सिंह के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा निवेदित की गई।इस अवसर पर बैठक में प्रकाश सिन्हा, अर्जुन यादव, अंजुम बेग, नागेशवर प्रसाद, केदार सिंह, खालिद बेग,
शिक्षक अरुण सिंह, सुरेन्द्र पंडित, जुगेशवर प्रसाद यादव, अंबिका यादव, अनिल दीक्षित, हरदेव सिंह, पूर्व मुखिया नरेन्द्र यादव, सुपेन्द्र यादव, संजय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।