Table of Contents
हाल ही में अजय देवगन को 68th national film Award से सम्मानित किया जा चुका है।
Ajay Devgan को ये पुरुष्कर माननीय राष्ट्रपति श्री द्रोपदी मुर्मू जी के हाथों मिला । इसी बीच अजय देवगन की मुलाकात साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या से हुई। अजय देवगन ने सूर्या की तारीफ करते हुए उन दोनो की दोस्ती के बारे में भी जिक्र किया जिसे हम इस आर्टिकल में जानेंगे ।
Ajay Devgan With The president of India at award function
माननीय राष्ट्रपति श्री द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा उच्चतम प्रदर्शन हेतु देश के सभी कलाकारों एवं अभिनेताओं को सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर देश के बड़े बड़े दिग्गज अभिनेता पहुंचे जिन्हे से अजय देवगन भी एक थे। अजय देवगन को ये पुरुष्कार तान्हाजी फिल्म के लिए चुना गया है।
आपको बता दें की इनको ये अवॉर्ड एक योद्धा का रोल करने के लिए मिला है। तान्हाजी एक भारतीय योद्धा थे जिन्होंने हमारे देश के हिट में अनेकों काम किए हैं। इस मौके पर अजय देवगन ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा की ये पुरुष्कर मेरे जीवन में एक अहम महत्व रखता है, मैं माननीय राष्ट्रपति श्री द्रोपदी मुर्मू जी को सादर अभिवादन करता हु कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा । उन्होंने कहा इसका श्रेय फिल्म में काम करने वाले लोग , फिल्म निर्माता एवं फिल्म निर्देशक को जाता है।
मैं अपने आप को भाग्यशाली साझता हूं की भारतीय जनता ने इतना प्रेम और सम्मान दिया । इसी बीच उन्होंने साउथ के सुपरस्टार सूर्या के बारे में भी बात कही: सूर्या के हुनर और मेहनत के काफी कुछ सीखने को मिलता है मेने सूर्य जैसे महान कलाकारों को हमेशा फॉलो किया और मेरा समर्थन रहा है। अपनी बात को समाप्त करते हुए अजय देवगन ने कहा कि ये पुरुषकार मेरा तीसरी जीत है की मुझे best actor award winning पर खड़ा होकर आप सभी के सामने आ पाया, मैं सभी के लिए स्नेह और शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।
अवार्ड के लिए चुनी गई थी तान्हाजी फिल्म (Tanhaji film best actor award)
दुनियां में कई तरह की फिल्में आती रहती हैं लेकिन उनमें से जो फिल्म हमारे जीवन को अच्छी से अच्छी सीख और सलाह तथा ज्ञान को प्रेरित करे वही फिल्म इतिहास के पन्नों पर रच दी जाती है।
तान्हाजी भी उसी तरह की फिल्म है जिसने भारत के अतीत को दर्शाया और लोगो को उस अतीत से रूबरू कराने में सफल रही। इस national film Award के कार्यक्रम के दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था और सभी विजेता को इसी स्थान पर माननीय राष्ट्रपति श्री द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा सम्मानित किया गया।
फिल्म तन्हजी की जानकारी ( Information about Tanjahi Movie)
Tanhaji Film एक योद्धा की फिल्म है जिसे Om Raut द्वारा directed किया गया है। इस फिल्म में मुख किरदार सैफ अली खान, शरद केलकर एवं अजय देवगन है।
ये फिल्म 2020 की सबसे सफल एवं highest grossing film साबित हुई। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अजय देवगन ने निभाई है, जिसमे उन्होंने योद्धा के किरदार में जान डाल दी थी और यही वजह थी की लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आई और लोगो ने इस फिल्म को भरपूर प्यार दिया था। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नही देखी तो आप इसी टीवी या इंटरनेट के माध्यम से आसानी से देख पाएंगे ।
अजय देवगन ने पोस्ट के जरिए क्या कहा (Ajay Devgan shared his emotions with South hero Suriya at award winning function)
अजय देवगन की ये फिल्म lockdown के बाद की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी और इस फिल्म के मुकाबले कोई दूसरी बॉलीवुड फिल्म नही दिखी। भारतीय सिनेमा घरों में ये फिल्म खूब चली, सिर्फ हिंदी में ही नही बल्कि अन्य भारतीय भाषाओं में भी इस फिल्म को उतना ही प्यार मिला ।
ओम राउत के द्वारा बनाई गई ये फिल्म भारत के कल्चर,इतिहास आदि को समाज के साथ पेश करने में कामयाब हुई और यही वजह है की इस फिल्म में निभाए गए अभिनव को पुरुस्कार हेतु चुना गया है। अजय देवगन ने कहा की तान्हाजी उनकी 100 वीं फिल्म थी। जी हां अजय देवगन को बॉलीवुड में काम करते काफी समय बीत चुका है उन्होंने अपने जीवन में 100 वीं फिल्म को तान्हाजी फिल्म के साथ पूरा किया ।
अजय देवगन ने फिल्म में काम करने वाले सभी लोगों के बधाई दी, इसी बीच उन्होंने अपने सहयोगी कलाकार सैफ अली खान, काजोल तथा फिल्म के डायरेक्टर के साथ भी इस best actor award के अनुभव को शेयर किया।
Ajay Devgan and South hero Suriya के बारे में
Ajay Devgan and south hero Suriya best actor award के लिए चुने गए अभिनेता है, आपको बता दें कि ये सम्मान समारोह सन 2020 में आई सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए आयोजित किया गया था। साउथ की सुपरहिट फिल्म में सूर्या ने मुख्य किरदार निभाया था जिसमे उन्होंने एक पायलेट एवं आर्मी ऑफिसर का केदार किया था।
अजय देवगन ने कहा कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में सूर्या से काफी कुछ सीखा और आज हम दोनो को एकसाथ इस विज्ञान भवन में मिलने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ, ये मेरे लिए जीवन के बेहतरीन पलों में से एक है।
अजय देवगन ने social media platforms पर भी सूर्या के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा की यह बहुत ही शानदार पल था जिसे मेने best actor award winning function में अपने दोस्त सूर्या के साथ बिताया , सूर्या के लिया मेरा प्यार एवं तहेदिल से शुक्रिया।
अजय देवगन के बारे में लोगो ने किए मजेदार कमेंट( funny comments on Ajay Devgan photo)
अजय देवगन पूरे देश में सिंघम के रूप के लिए जाने जाते हैं और अगर ऐसे किसी लोकप्रिय इंसान सुर्खियों में आए तो भला लोग अपने विचार रखना कभी भूल सकते हैं क्या,
जी हां best actor award मिलते ही अजय देवगन को लेकर लोग अपने अपने विचार comment करने लगे इसमें मजेदार कॉमेंट्स की संख्या सबसे अधिक थी। एक ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा की “आज अजय देवगन को जो पुरुष्कार मिला है उसका मुख्य कारण विमल पान मसाला है क्योंकि केसर का दम तो हर चीज है मुमकिन”
इसी तरह कई तरह की funny meme भी बनाई गईं।