बिग बॉस 14 और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट 22/08/2022 को गोवा में मौत होने के बाद उसकी 15 वर्षीय इकलौती बेटी अनाथ हो गई, मिली जानकारी के अनुसार यशोधरा हॉस्टल में क्लास 11 की Student है। और साथ साथ एक्टिंग भी सीख रही है।
सोनाली फोगाट के पति की मौत के बाद उसकी एकलौती बेटी यशोधरा का देखभाल अकेले कर रही थी। ऐसे में अब sonali की मौत के बाद उसकी बेटी दुनिया में अकेली हो गई। परिजनों के अनुसार सोनाली फोगाट की मौत की बात बेटी को सदमा ना लगे इसकी खबर पहले यशोधरा को नहीं बताया गया।
लेकिन यशोधरा को जब पता चला कि उसकी मां इस दुनिया में नहीं रही, तो उसका रो रो कर बुरा हाल हो गया है. सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने लगाई न्याय की गुहार, कहा – मेरी मम्मी की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि किसी के उनका कत्ल किया है
बिग बॉस 15 में एंट्री के बाद family special मैं सोनाली फोगाट से मिलने उसकी बेटी तभी मां बेटी की अच्छी केमिस्ट्री लोगों को पसंद आई थी। उनके बीच की अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दे रही थी। यशोधरा क्लास 11 की स्टूडेंट है।
बता दें कि सोनाली फोगाट किसी काम के चलते गोवा गाई थी, जहां टीम मेंबर भी मौजूद थे। लेकिन अचानक सोनाली फोगाट की मौत हो गई मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया।
लेकिन मौत से जुड़ी सारी बातें सामने आ रही है.
सोनाली की बहन ने कहा है, कि उसकी मौत हार्ट अटैक से नहीं हो सकती, क्योंकि वह काफी फिट थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर चोट के निशान भी मिले हैं पुलिस इसकी जांच कर रही है।