एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है तथा लोग इसे देख रहे हैं। और कमेंट भी कर रहे हैं। Dar Raashid नामक YouTube channel पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें एक बच्चा प्लास्टिक की बोतल चुन रहा है।
फील्ड पर क्रिकेट का खेल चल रहा है और दर्शक क्रिकेट देख रहे हैं। क्रिकेट बाउंड्री लाइन के बाहर एक छोटा बच्चा बड़ा सा थैला जिसमें प्लास्टिक की बोतल से भरी हुई है। उसे उठाकर दर्शक के सामने से बोतल चुनने के लिए गुजरता है। क्रिकेट दर्शक में से किसी ने वीडियो बना लिया और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया।
तथा वह वीडियो अभी काफी वायरल हो चुका है और यूट्यूब पर उसे 11 लाख लोगों ने देखा और 83 हजार लोगों ने लाइक किया। उस वीडियो के Caption में लिखा है। You can’t tell a hunger child that you gave him food yesterday;💔😭😭#poor #poorkids #hardwork
देश के अंदर ऐसे बहुत सारे गरीब बच्चे हैं, जो अपना पेट चलाने और एक वक्त के खाने के लिए गली मोहल्ला और फील्ड में बोतल चुनते फिरते हैं। सरकार की बहुत सारी योजनाएं चल रही है जिसमें बच्चे स्कूल में पढ़ सकते हैं, और मिड डे मील के तहत खाना भी खा सकते हैं। फिर ऐसे बच्चों के पास ऐसी कौन सी मजबूरी रही होगी। उसे इस तरह का काम करना पड़ रहा है या कोई इस तरह का काम करवा रहा है। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, और उनका देखभाल करना सरकार को और हम सब का कर्तव्य है इस तरह के बच्चे जहां दिखे तो पुलिस को जरूर खबर करें, बच्चों से काम करवाना कानूनी अपराध है।