जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा लछुआड़ मुख्यमार्ग पर भुल्लो मोड़ के समीप से एक नाबालिग लड़का को 20 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि लछुआड़ से एक 15 वर्षीय बालक देशी महुआ शराब लेकर सिकंदरा की ओर जा रहा है।
तभी गश्ती के दौरान पुलिस द्वारा पीछा करने पर भुल्लो मोड़ के समीप बालक को शराब के साथ धर दबोच लिया गया। बताया कि लछुआड़ निवासी कपिल चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार चमड़े के ब्लाडर में शराब को भरकर ले जा रहा था।न्यायिक प्रक्रिया के तहत बालक को बालगृह भेज दिया गया।