जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट
जहानाबाद : पुलिस कप्तान दीपक रंजन के निर्देश पर शराब के धंधे बाज तथा नशेड़ीयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत काको थाने की पुलिस ने अबदालचक गांव में छापेमारी कर एक महिला शराब तस्कर को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वही एक अन्य तस्कर पुलिस को देख 26 लीटर शराब फेक भाग निकलने में सफल रहा इस संबंध में थाना प्रभारी अक्षयबर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अबदालचक गाब में कुछ लोगो द्वारा शराब बनाने तथा बेचने का धंधा शुरू किया गया है सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया.
जहां से 10 लीटर शराब के साथ उमा देवी नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया वही एक अन्य तस्कर पुलिस को देख 26 लीटर शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा साथ ही उन्होंने बताया की फरार करोबारी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा वंही महिला तस्कर पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर करवाई की जा रही है
