सिकन्दरा ( जमुई ) थाना क्षेत्र के पोहे पंचायत अंतर्गत चितौनी गावँ निवासी गुरुप्रसाद मिश्रा ने मंगलबार की संध्या सिकन्दरा थाना में आवेदन देकर कलयुगी पुत्र से अपनी जान बचाने के लिये गुहार लगाई है। अपने लिखित आवेदन में गुरुप्रसाद ने बताया कि मेरे मांझील पुत्र गंगा मिश्रा प्रत्येक दिन नशे की हालत में आकर काफी मारपीट करता है,
वही 1 अगस्त की रात्रि में नशे की हालत में चाकू से बार की लेकिन घर की परिजनों के सहयोग से जान बची। मुझे वो कभी भी मार सकता है। में गरीब आदमी हु मुझे से दो लाख रुपये माँगता है नही देने पर जानलेवा हमला करता है। मामले को स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बड़ी विडम्बना है कि जो पिता उसे पैदा किया है उसी पर जानलेवा हमला। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कलयुगी पुत्र को कड़ी से कड़ी सजा मिले।