बिहार : जमुई शहर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी का विदाई सम्मान समारोह किया गया। जमुई यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी केशियर पद पर नियुक्ति दयानंद सिंह हुए रिटाय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जमुई के ब्रांच मैनेजर से लेकर अन्य कर्मचारी ने विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर फूलों का माला और अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया ।
साथ ही यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर के ब्रांच मैनेजर ने कहा की हम लोगों के लिए गार्जियन थे उनके जाने का दुख तो है। लेकिन मैं यहां 1 वर्षों से कार्यरत हूं, और जब भी इनको आवाज देता था तो गार्जियन के रूप में खड़ा हो जाते थे।

यह चीज देखने को बहुत कम मिलेगा और हम यही चाहेंगे, कि आगे का जीवन आपका सुख में कटेगा वहीं कार्यरत md जमील जी ने कहा कि मैं 1996 में यहां कार्य करने आएं थे। और कुछ ही दिनों के बाद दयानंद सिंह भी आए और हम लोग काफी सालों तक साथ मिलजुल कर काम किए हैं मदद करने की इनमें जो भावना है। मैं उससे ज्यादा प्रभावित हूं वही भावुक हुए दयानंद सिंह ने बताया कि कि पहले हम यहां 2009 में गार्ड के रूप में नियुक्ति हुई। उसके बाद आगे परीक्षा देकर क्लर्क बनकर बिराजपुर के ब्रांच में नियुक्त हुए उसके बाद फिर जमुई ब्रांच आए और पूर्ण जिमेबरी के साथ काम करने लगे, और अब रिटायड भी हो गए।
