एक ऐसा परिवार जिसने पिछले 95 सालों से बॉलीवुड पर किया राज
क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय सिनेमा का इतिहास कितना पुराना है और भारतीय फिल्म उद्योग का ऐसा कौन सा परिवार है जिसने सबसे ज्यादा बॉलीवुड पर राज किया हो !
आज भारतीय फिल्म उद्योग या भारतीय सिनेमा जगत को 109 साल पूरे हो चुके हैं। भारतवर्ष की प्रथम फिल्म सन 1913 में आई थी और इसी साल भारतीय फिल्म उद्योग की नीव रखी गई।
भारत की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी जोकि भारतीय फिल्म उद्योग के पिता श्री दादासाहेब फाल्के द्वारा बनाई गई थी। फिल्म उद्योग शुरू करने का पूरा श्रेय श्री दादासाहेब फाल्के जी को ही जाता है।
अब बात करें बॉलीवुड फिल्म जगत में वर्षों से राज करने वाले परिवार की तो कपूर परिवार ही इकलौता ऐसा परिवार है जो सबसे पहले फिल्म अभिनेता के तौर पर विश्व प्रसिद्ध हुआ और भारतीय फिल्म उद्योग के महत्व को बढ़ाया।
राजा हरिश्चंद्र फिल्म जोकि भारतीय फिल्म इतिहास की पहली फिल्म है, उसे आज पूरे 109 साल हो चुके हैं और कपूर परिवार के प्रथम कलाकार श्री पृथ्वीराज कपूर ने सन 1928 में पहली फिल्म की थी जोकि राजा हरिश्चंद्र फिल्म और प्रथ्विराज कपूर जी की फिल्म में सिर्फ 15 वर्ष का अंतर है।
प्रथ्विराज कपूर, कपूर फैमिली की पहले साफ अभिनेता थे जिन्होंने आज से लगभग 93 साल पहले भारतीय फिल्म उद्योग में एक अलग पहचान बनाई थी।
इस कपूर परिवार की आज लगभग 5 पीढ़ियां पूरी हो चुकी है और 93 साल से फिल्म अभिनेता, निर्माता निर्देशक आदि में पूरा कर चुके हैं।
सन 1928 में आई फिल्म “दो धारी तलवार” यह भारतीय फिल्म जगत की दूसरी सफल फिल्म मानी गई थी राज कपूर इन दिनों लोगों के चहेते कलाकार बन चुके थे इन्हें थिएटर एसोसिएशन यानी कि आईपीटीए का मुख्य सदस्य बनाया गया।
राज कपूर जी ने इसके बाद अभिनेता और फिल्म निर्माता के तौर पर भी भारतीय फिल्म जगत में अपना योगदान दिया और एक नई नीति को लागू करते हुए विभिन्न फिल्मों को पर्दों पर लाया।
इनके पिता श्री बशेश्वरनाथ कपूर जो सन 1951 फिल्म आवारा की एक्टर से यानी कि अभिनेता थे उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था डायरेक्ट किया था। राजकपूर के दादा जी ने इस आवारा फिल्म में साथ में रोल भी किया था राज कपूर के दादाजी और राज कपूर जी ने 1951 में आई फिल्म में अभिनय किया था।
भारत का सबसे पहला एसोसिएशन जोकि “इंडियन पीपल थियेटर एसोसिएशन” आईपीटीए नाम से जाना जाता है उसे सन 1993 के समय जब भारत में अंग्रेजों का शासन था तब उसका उद्घाटन और स्थापन किया गया। इस दौरान अंग्रेजों से सुरक्षा और आजादी दिलाने में इनका भी योगदान रहा, उन्होंने इसी एसोसिएशन के चलते हुए लोगों को जागरूक किया और अपने हक के लिए सामने लाया।
दादासाहेब फालके द्वारा निर्मित की गई उनकी पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी जो भारतीय फिल्म जगत की सबसे पहली सफल फिल्म बनी वो इसलिए क्योंकि सिनेमा के इतिहास में यह पहली फिल्म थी और लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया।
इसके बाद कई फिल्में आई लेकिन दूसरी फिल्में दो धारी तलवार थी जो कि राज कपूर की उपस्थिति में बनाई गई थी इसमें मुख्य अभिनव श्री राज कपूर जी ने ही किया था और कपूर परिवार के पहले सफल कलाकार इन्ही को माना गया।
इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि भारतीय फिल्म जगत के इतिहास में उठाए गए सामाजिक न्याय के कारण बॉलीवुड का एक सुनहरा भविष्य बना ।