जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
बिहार : अस्पताल जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट जमुई, मंगलवार की 1 बजे के लगभग जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत बोडबा पंचायत के मानिक थान गांव में 17वर्षीय लड़की को साप ने काट लिया। जिसके कारण लड़की मूर्षित हो गई। परिजनों ने आनन फानन मे लड़की को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है की मंगलवार को 1 बजे युवती अपने कमरे में सोई थी।तभी वह रात में उठी और जमीन पर पैर रखी तभी एक जहरीले साप ने काट लिया।जिससे लड़की की स्थिति गंभीर हो गई। और सदर अस्पताल जमुई लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया युवती की पहचान 17 वर्षीय बिंदु कुमारी पिता गोपाल यादव के रूप में हुए है। बाइट, धर्म लाल यादव