बिहार : जमुई थाना क्षेत्र के पाठक चर्चा गांव में छापेमारी करते हुए कच्ची शराब 40 लीटर बरामद जमुई पुलिस ने थाना क्षेत्र के पाठकचक गांव के मिर्जा में छापेमरी करते हुए शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी। मौके से पुलिस ने कच्ची शराब तथा 40 लीटर लाहन बरामद किया। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके साथ शराब बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही शराब तस्कर घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
गुप्त सूचना पर जमुई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के साथ मघनिषेध के अभिषेक कुमार
जमुई थाना क्षेत्र के गांव पाठकचक के मिर्चा इलाके के जंगलों में छापेमारी कर पुलिस ने 40 लीटर शराब बरामद की। इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण आदि भी बरामद किए। शराब बनाने के उपकरण को पुलिस ने मौके पर आग के हवाले कर नष्ट कर दिया।

