जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद लोग अक्सर शराब के नशे में पकड़े जाते हैं. ऐसा ही मामला जमुई के महेशा पत्थर से सामने आया है. दरअसल झारखंड के देवघर बाबाधाम से जलार्पण कर लौट रहे 11 कांवड़ियों को शराब के नशे में चकाई एलटीएफ की टीम ने पकड़ा है. विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान सभी को महेशा पत्थर चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से शराब भी बरामद की गई है. साथ ही टीम ने 2 लग्जरी वाहन को भी जब्त कर लिया है.इस संबंध में चकाई इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि एलटीएफ प्रभारी मृत्युंजय कुमार पंडित, एसआई अशोक कुमार सिंह ने जिला बल के साथ एक टीम बनाकर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया था.
इस दौरान चकाई जमुई मुख्य मार्ग स्थित महेशा पत्थर चेक पोस्ट पर वाहन संख्या बीआर 30 पीए 1637 एवं बीआर 01 डीजेड 0662 को रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी से 4 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई.साथ ही वाहन सवार किशन कुमार महतो पिता स्वर्गीय महेंद्र महतो, उमेश कुमार महतो पिता स्व. सीताराम महतो, रंजीत राव पिता गणेश राव, पंकज गुप्ता पिता सत्यनारायण गुप्ता, विशाल कुमार पिता रामु महतो, रामु महतो पिता लखन महतो सभी साकिन व थाना रीगा जिला सीतामढ़ी , गौरव कुमार पिता देवदत्त कुमार, शशिभूषण आर्या पिता मुन्ना प्रसाद, रंजीत कुमार पिता संजय कुमार, अमन कुमार पिता लक्ष्मी कांत अभी साकिन व थाना परसा बाजार, पटना निवासी को नशे में पाया गया.
जिसके बाद उक्त सभी पर बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी गिरफ्तार लोगों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी लोग सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना कर वापस घर लौट रहे थे.